
Hire Me, Hindi Content Writer in India
यदि आप एक भरोसे की हिंदी कंटेंट राइटर ढूंढ रहे है जो आपके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के बारे में असरदार, रोचक और विश्वसनीय कंटेंट लिख सके तो समझिये की आपकी यह खोज ख़त्म हुई.
मेरा नाम आकांक्षा है और मैं पिछले १२ वर्षो से वेब कंटेंट लिखती आ रही हूँ.
हालाकि मैंने ज़्यादातर अंग्रेजी भाषा में ही कंटेंट लिखा है, मैं अंग्रेजी और हिंदी, दोनों ही भाषाओँ में निपुण हूँ.
मेरे लिखने की शैली बातचीत करने जैसी है जिसके प्रयोग से मैं अपने टारगेट ऑडियंस के साथ एक पक्की जोड़ बना पाती हूँ.
इन् बारह वर्षो में मैंने कई छोटे व मध्यम कम्पनीज, स्टार्टअप कम्पनीज अवं व्यापारियों के लिए वेब कंटेंट लिखा है जिससे उन्हें भारी मात्रा में नए ग्राहक मिलें हैं.
हिंदी भाषा में वेबसाइट कंटेंट लिखने के फायदे
इन्टरनेट पर ‘ह्यूमन टच’ की कमी होने के कारण यह बहुत ज़रूरी है की हम अपने श्रोतागण से उन्ही की भाषा में इस प्रकार बातचीत बढ़ाये की वह आपकी बात पढ़ते ही आपसे संपर्क करना चाहें – ख़ास करके अगर आप उन्हें अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज बेचना चाहते हैं.
भारत में हिंदी बोलने, पढने और लिखने वालों की संख्या बहुत बड़ी हैं इसलिए अगर आप इन लोगों तक अपनी बात पहुचाना चाहते हैं तो आपको हिंदी वेब कंटेंट का प्रयोग ज़रूर करना चाहिए.
मेरी हिंदी कंटेंट राइटिंग सर्विसेज आपके लिए उत्तम हैं
मैं आपके वेबसाइट, समाचार पत्र या ब्लॉग के लिए ऐसी कंटेंट लिख सकती हूँ जो आपको अपनी बात कहने में मदद करें.
यदि आप अपने ग्राहकों से मेल-जोल बढ़ाना चाहते हैं या अपने प्रोडक्ट्स के बारे में उन्हें जानकारी देना चाहते हैं, तो आप मेरी हिंदी कंटेंट राइटिंग सर्विसेज को मददगार पाएंगे.
I’m a freelance Hindi Content Writer. Let me know more about your hindi language content requirements
पिछले कुछ वर्षो में मैंने कई अलग-अलग विषयों पर कंटेंट लिखा है जैसे –
१. यात्रा एवम पर्यटन
२. इलेक्ट्रॉनिक व्यापर (इ-कॉमर्स)
३. स्वास्थय
४. फर्नीचर एवम होम डेकोर
५. फैशन एवम शौपिंग
६. आयुर्वेद
७. रियल एस्टेट
८. होटल एवम रेस्टोरेंट
९ शौक एवम कल्याण (हॉबी और वैलनेस)
१० ट्रांसलेशन, इत्यादि
क्या आप हिंदी भाषा में कंटेंट लिखवाना चाहते हैं?
क्या आपको अपने वेबसाइट, ब्लॉग, नियूज्लेटर, पत्रिका या प्रोडक्ट्स के लिए कंटेंट चाहिए?
अपनी आवश्यकता मुझे [email protected] पर लिख भेजिए